खेत की जमाबंदी कैसे चेक करें | खेत की जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन | अपना खाता पर नाम से जमाबंदी नकल कैसे निकाले  | Jambandi Nakal Kaise Nikale | Rajasthan Jambandi Kaise Nikale | Online Jamabandi Rajasthan | Apne name se jamabandi Kaise Nikale


 खेत की जमाबंदी कैसे चेक करें | खेत की जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन | अपना खाता पर नाम से जमाबंदी नकल कैसे निकाले  | Jambandi Nakal Kaise Nikale | Rajasthan Jambandi Kaise Nikale | Online Jamabandi Rajasthan | Apne name se jamabandi Kaise Nikale

खेत की जमाबंदी कैसे चेक करें | खेत की जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन | अपना खाता पर नाम से जमाबंदी नकल कैसे निकाले  | Jambandi Nakal Kaise Nikale | Rajasthan Jambandi Kaise Nikale | Online Jamabandi Rajasthan | Apne name se jamabandi Kaise Nikale
अपना खाता नाम से जमाबंदी नकल कैसे निकाले : सभी के लिए जिनके पास जमीन उनके लिए खसरा खतौनी जमाबंदी की नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस पर जमीन के मालिक का नाम और उसके जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी होती है। ये जानकारी यह बताती है कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार किसके नाम कितनी जमीन है। जब हमें जमाबंदी की इसकी नकल चाहिए होती या या अपने जमीन का विवरण देखना होता था तो सरकारी ऑफिस या पटवारी के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। वही से ही हमे हमारी जमाबंदी की नक़ल मिल पाती थी। तथा इस काम में काफी समय लग जाता था |

 लेकिन अब एसा नही है अब आप घर बेठे ही 2 मिनट में अपना जमाबंदी की नक़ल अपने नाम से निकाल सकते है|  क्यूंकि राजस्थान सरकार अपना खाता पोर्टल पर सभी के जमीन के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है। इस पोस्ट में भी आपको आपके खसरा खतौनी जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन अपने नाम से कैसे निकाले या कैसे देखें के बारें में बताया गया है |

आपकी जानकरी के लिए बता दे की केवल राजस्थान ही नहीं बल्क़ि सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने भूलेख रिकॉर्ड जैसे खसरा खतौनी भू अभिलेख जमाबंदी की नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए तथा किसानों की आसानी के लिए अलग- अलग आधिकारिक वेब पोर्टल बनाये हुए है। इन वेब पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने जमीन की जमाबंदी या नामान्तर्ण या अन्य जानकारी डाउनलोड या देख सकता है। लेकिन अभी भी अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं है। तो इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से एकदम आसन भाषा में हम सरल जानकारी प्रदान कर रहे है। तो चलिए जानते है कि कैसे हम अपने खेत की जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन डाउनलोड या देख सकते है प्राप्त करें ?

यह भो जरुर पढ़े- Jan aadhaar card : जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, फीस आदि की जानकारी


राजस्थान नाम से अपना खाता जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन ?

अपने नाम से जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन निकलने के लिए  आपको स्टेप बी स्टेप जानकारी यह दी गयी है जिसकी मदद से आप आसानी अपने खेत/जमीन की जमाबंदी आसी से घर बेठे ऑनलाइन डाउनलोड या देख सकते है |

Step- 1.  Apna khata पोर्टल को ओपन करें



जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले राजस्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in/  पर जाना है। यह पोर्टल केवल राजस्थान के किसान भाइयो के लिए है |

Step- 2. अपने संबंधित जिले का चयन करें |



अपना खाता पोर्टल अपने ब्राउज़र में खुल जाने के बाद आपको राजस्थान राज्य का मैप दिखेगा| तो आपका जिस भी जिले में जमीन है उस जिले के नाम पर क्लिक करें या ऊपर जिला चुने लीस्ट मे से भी अपने जिले का चयन कर सकते है।

Step- 3. अब तहसील का चयन करें |



अब आपके सामने आपके चयन किये हुए जिले का मैप दिखाया जायेगा यहाँ पर आपको आपकी जमीन किस तहसील में है उसका चयन करना होगा इसलिए आप अपने जहा आपका जमीन है उस तहसील के नाम पर क्लिक करें।

Step- 4.  अपने गाँव पटवार मंडल का नाम चुनें



अब आपके सामने आपके द्वारा चुनी गयी तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव पटवार मंडल की सलिस्ट खुल जाएगी इसमें आपको अपने गांव पटवार मंडल का नाम देखकर उसपर क्लिक करना है।

Step-5  अपनी जानकारी दर्ज करें |



यहा आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक के गाँव का नाम तथा पिनकोड दर्ज करना है | तथा इसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि के विकल्प का चयन करना है |

स्टेप-6 जमाबंदी की नकल देखें



 अब आपके सामने "खाता से, नाम से, खसरा से तथा GRN से" के चार विल्कप दिखायेगा तो आपको यदि आपके खाता नंबर और खसरा की जानकरी नही है तो आप नाम से के विकल्प का चयन करें तथा अपना नाम दर्ज कर ढूंढे पर क्लिक करें अब आपका और आपके पिता का नाम को सेलेक्ट तथा नक़ल पर क्लिक करें | इस प्रकार आप आपने नाम से जमाबंदी की नक़ल अपना खाता से आसानी से निकाल सकते है |

एक नजर में  

नाम से जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकालने के लिए अपने राज्य की भूअभिलेख वेब पोर्टल apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके उस जमीन का खसरा नंबर या नाम से दार्च करके अपना जमाबंदी की नक़ल प्राप्त करें।

जमाबंदी निकलने से सम्बन्धी कुछ सामान्य प्रश्न (FAQ)

अपने नाम से जमाबंदी कैसे निकाले ?

अपने नाम से जमाबंदी निकालने के लिए राज्य की भूअभिलेख अपना खाता वेब पोर्टल ओपन कीजिये। यह आप जहा पर आपकी जमीन है उस जिले का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब जमाबंदी देखने के विकल्प में नाम से को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने नाम को सर्च करके या लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करके जमाबंदी डाउनलोड या देख सकते है।

ऑनलाइन जमाबंदी देखना है कैसे देखें ?

ऑनलाइन जमाबंदी देखना है तो इसके लिए अपने राज्य की भूलेख अपना खाता वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम चुनें। अब अपने जमीन का खसरा नंबर या अपने नाम के द्वारा ऑनलाइन जमाबंदी देख सकते है।

खेत की जमाबंदी कैसे चेक करें ?

अपने खेत की जमाबंदी चेक करने के लिए भू अभिलेख वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनें। अब अपने खेत का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये। फिर खेत की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ आप अपने खेत की जमाबंदी चेक या डाउनलोड कर सकते है।

जमाबंदी निकालने की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

आज कल इन्टरनेट पर फर्जी वेबसाइट या स्कैमर भरे पड़े है| जिसके चलते विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानना जरूरी है| राजस्थान राज्य के लिए भू अभिलेख के लिए अपना खाता वेब पोर्टल है जिसका लिंक  है - apnakhata.raj.nic.in

क्या जमाबंदी निकलने के लिए शुल्क देना होगा?

यदि आपको जमाबंदी सिर्फ खुद देखने के लिए चाहिए तो आप इस अपना खाता पोर्टल से बिना किसी शुल्क के फ्री में देख सकता है | वहीँ यदि जमाबंदी आपको किसी सरकारी कार्य में उपयोग के लिए चाहिए तो आपको तहसीलदार से प्रमाणित डिजिटल हस्ताक्षर वाली जमाबंदी की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपके जमाबन्दी में कुल पेज के अनुसार शुल्क होगा | डिजिटल हस्ताक्षर वाली जमाबंदी आप संव्य या नजदीक इ-मित्र सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है| या हमे ईमेल कर सकते है हम आपको ईमेल पर पीडीऍफ़ फाइल उपलब्ध करवा देंगे|

 

अपने नाम से जमाबंदी की नक़ल निकलने से सबंधित सभी जानकारी स्टेप by स्टेप एकदम आसन भाषा में यहाँ बताया गया है। इस पोस्ट की मदद से अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे jamabandi nakal download कर पायेगा। अगर अभी आपको जमाबंदी की ऑनलाइन नकल निकालने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है या अन्य किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप इस वेब पोस्ट के कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | तथा अन्य सरकारी योजनाओ तथा सरकारी नौकरी से जुड़े तजा अपडेट के लिए वेबसाइट से जुड़े रहे तथा टेलीग्राम चैनल या व्हात्सप्प ग्रुप भी जॉइन कर सकते है जिस पर आपको सरकार द्वारा चलायी जा विभीन्न योजनाओं तथा अन्य सरकारी सेवाओ की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुँच सके |

धन्यवाद!